उमरिया . भारत सरकार के निर्देशानुसार उमरिया जिले मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 26 जनवरी तक किया जाना है। यह यात्रा जिले के नगरीय निकायो तथा ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर की जायेगी। यात्रा के माध्यम से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ के हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। शिविर स्थल पर जन स्वास्थ्य शिविर तथा पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रमो के आयोजन हेतु प्रत्येक दिन जिला स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेगे जो संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन तथा निर्धारित पोर्टल में रिर्पोट भेजने के लिये उत्तरदायी रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री जी के संकल्प का प्रसारण क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन तथा विजेताओ को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार का वितरण भी किया जायेगा।
भारत सरकार व्दारा आर्डियो वीडियो विजुअल युक्त वैन जिसमे प्रचार सामग्री उपलब्ध रहेगी भेजे गये है। ये वैन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण करेगे। कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियो के वीडियो क्लिप तथा सफलता की कहानी हितग्राहियो के जुबानी भी तैयार की जायेगी। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डीआईओ धीरेन्द्र सिंह राजपूत, डीजीईएम विकास पाण्डेय, प्रशिक्षक अनुपम तिवारी, एडीजीएम प्रियंक अग्रवाल तथा विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ