उमरिया में छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी मामले में कलेक्टर ने वार्डन को किया निलंबित,डीपीसी पर गिर सकती है गाज,जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम बेलसरा स्थित बालिका छात्रावास का मामला,एक दिन पूर्व छात्रावास की दर्जन भर छात्राएं हुई थी बेहोश,इलाज कराने की बजाय वार्डन ने छात्राओं को भेज दिया था घर।
उमरिया में छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी मामले में कलेक्टर ने वार्डन केतकी सिंह को किया निलंबित,डीपीसी पर गिर सकती है गाज,जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम बेलसरा स्थित बालिका छात्रावास का मामला।उमरिया।जिले के शासकीय सुभाषाचद्र बोस बालिका छात्रावास बेलसरा में दर्जन भर छात्राओं की बेहोशी के मामले में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बड़ा एक्शन लेते हुए हुए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं बता दें ग्राम बेलसरा स्थित छात्रावास में मंगलवार को दर्जन भर छात्राएं बेहोश हो गई थी,वार्डन के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया इस मामले में वार्डन के ऊपर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी प्रमाणित पाए गए हैं इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमिता दत्ता ने भी जानकारी होने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया है,जिस पर उनके ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिरने के आसार हैं खास बात यह की इस पूरे मामले में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं की बीमारी मामले में जानकारी के बाद भी मामले को छुपाने का प्रयास किया गया है।
0 टिप्पणियाँ