प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उमरिया जिले में सक्रिय हुआ परिवहन विभाग,
बिना वैध दस्तावेजों के सड़क में दौड़ रहे दो दर्जन से अधिक सवारी बसों के ऊपर की गई कार्यवाही,दो बसों को किया गया जब्त।
प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उमरिया जिले में जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा मार्गो में बिना वैध दस्तावेजों के दौड़ रहे सवारी बसों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की गई है उमरिया से चंदिया एवं मानपुर मार्ग में आरटीओ संतोष पाल और उनकी टीम के द्वारा दो दर्जन बसों की चेकिंग की गई जिसमे दो बसों के पास आवश्यक फिटनेस और परमिट न होने से जब्ती की कार्यवाही की गई साथ ही वाहन संचालकों को पूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने को समझाइश दी गई है।
19000 वसूला गया जुर्माना।
गुरुवार से शुरू हुई परिवहन विभाग की कार्यवाही में जांच के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के मार्गो में चल रहे वाहनों विभाग द्वारा कुल ₹19000 का जुर्माना वसूला गया है, आरटीओ संतोष पाल ने बताया है विभाग की चेकिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ