लोगो के जीवन मे खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य - विधायक शिव नारायण सिंह
उमरिया . विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओ की जानकारी जनता तक पहुचाना है। इस यात्रा का मुख्य उददेश्य लोगो के जीवन मे खुशहाली लाना है। जो पात्र व्यक्ति किसी कारण वश योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये है, वे योजना का लाभ पाने के लिए काउंटर पर जाएं और संबंधित योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करें । उक्त आशय के उदगार विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में किसानों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है, ताकि खेती किसानी लाभ का धंधा बन सके। महिलाओ को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आव्हान किया कि वे भी आगे आये और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह व्दारा कन्या पूजन एवं सरस्वती जी तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनुषधारी सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाए गए है, उसका सभी जन लाभ उठायें। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े लोगो की चिंता की, और विभिन्न योजनाओ का संचालन किया है।
राकेश शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 26 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान नगर से लेकर ग्राम स्तर तक शिविर आयोजित किए जा रहे है, एवं हितग्राहियों को शासन की विभिन्नि योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है । सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया है, आगें बढ़कर उसका लाभ उठाएं, और तरक्की के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे । कार्यक्रम को ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार एवं राजेंद्र कोल ने भी संबोधित करते हुए शिविर का लाभ उठाने की बात कही ।
कार्यक्रम में संजय तिवारी, सुमित गौतम, संतोष गुप्ता , सविता सोधिंया, उमा महोबिया, रामाधार चौधरी, अवधेश राय, राजू कोल, सुनील खटिक, नीरज चंदानी, सुजीत भदौरिया, विक्रम सिंह, हरी गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे , नगर पालिका उमरिया के अधिकारी , कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्यान में नगरवासी उपस्थित रहे। शिविर में आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग व्दायरा नगरवासियो के स्वािस्य् उ की जांच की गई एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया । मंच का संचालन सुशील मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के दौरान संतोष चौधरी एवं उनके गु्रप ने देष भक्ति संगीत तथा लालपुर से आई छात्राओं ने भक्ति गीत की प्रस्तुति दी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ