Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन की ठोकर से तेंदुए की मौत,वन विभाग का दावा रेल प्रशासन की लापरवाही से हो रही असमय वन्य जीवों की मौत।


उमरिया में ट्रेन की ठोकर से तेंदुए की मौत,शहडोल कटनी रेलवे ट्रैक के डाउन ट्रैक में मोर्चा फाटक के समीप की घटना,मौके पर पंहुचे वन विभाग ने शुरू की जांच,वन विभाग की दावा रेल प्रशासन की लापरवाही से हो रही असमय वन्य जीवों की मौत।


उमरिया में ट्रेन की ठोकर से एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है,घटना सामान्य वन मंडल के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बीट बिजौरी अंतर्गत कटनी शहडोल रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन में मोर्चा फाटक के समीप की है,रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है जिसके बाद वन महकमा मौके पर पंहुचा है और मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच और कार्यवाही शुरू की है बता दें बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर कटनी रूट में तीसरी रेल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण असमय वन्य जीवों की मौत हो रही है,

वन विभाग का दावा रेलवे जिम्मेदार

वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है की उन्होंने रेल प्रशासन को वन्य जीवों की सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सुझाव प्रस्ताव के रूप में भेजे हैं जिसके दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ट्रैप कैमरा लगाने की भी बात रखी गई है,लेकिन रेल प्रशासन वन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर कार्यवाही नही कर रहा है जिसके कारण असमय वन्य जीवों की मौत हो रही है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ