बांधवगढ़ में एसडीओ स्निफर डॉग (फीमेल)की मौत से शोक की लहर।गॉड ऑफ आनार्णके साथ दो गई अंतिम बिदाई।
बांधवगढ़ में अपराधो की रोकथाम और विवचेना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉग स्क्वाड टीम की स्निफर डॉग बेली (sdo) के निधन से शोक की लहर, नम आंखों से गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई,वनविभाग और पुलिस महकमे के अधिकारी रहे मौजूद।
उमरिया।जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत डॉग स्क्वाड टीम की मुखिया एसडीओ फीमेल डॉग बेली के असमय निधन से पार्क प्रबंधन में शोक की लहर फैल गई। बता दें फीमेल डॉग बेली टाइगर रिजर्व सहित सामान्य वन मंडल उमरिया में होने वाले शिकार वन अपराध की रोकथाम और जांच विवेचना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही थी। वन अपराधों के कुल 86 प्रकरणो में बेली ने 38 मामलों में विवेचना के दौरान अपराधियों कि धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाई थी,अपनी मौत के दिन ही मानपुर परिक्षेत्र में हुए सूअर के शिकार मामले में बेली ने आरोपी को खोज निकाला था और उसी रात बीमारी से उसका निधन हो गया,मृत्यु के बाद पार्क प्रबंधन की जांच टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अब नहीं रहेगा। हालांकि उसके स्थान पर प्रबंधन शीघ्र नई नियुक्ति कर सकता है,मृत बेली को टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा पुलिस लाइन उमरिया में गॉड ऑफ ऑनर के साथ नाम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, सहायक क्षेत्र संचालक विवेक सिंह और डॉग हैंडलर राजकुमार मिश्रा वन विभाग एवं पुलिस महकमा के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ