Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक का स्टाक उपलब्ध

 

उमरिया  । उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि जिले में वर्षा के बाद रसायनिक उर्वरक की मांग को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक का स्टाक उपलब्ध है। आपनें बताया कि जिले में 3219 .48 मीट्रिक टन यूरिया, 1572.25 मी०टन डीएपी, 43.775 मी०टन पोटाश , 1022.55 मी०टन सुपर फास्फेट, 263.45 मी०टन एनपीके उपलब्ध है। यह उपलब्धता डीएमओ, सोसाटियों, निजी विक्रेताओ तथा एमपी एग्रो के भण्डार केंन्द्रों में उपलब्ध है। जिले में रसायनिक उर्वरक का पर्याप्त स्टाक मौजूद है कहीं से किसी भी प्रकार की समस्यां की जानकारी नही है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ