शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित हुये हितग्राही
उमरिया . विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चंदिया नगर परिषद के बिरसा मुंडा चौक वार्ड क्रमांक 8 में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र ज्ञान सिंह , अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोंत्तम कोल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, जानकी प्रसाद मिश्रा, पंकज तिवारी, राम नारायण पयासी, आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, अरविंद प्रसाद चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, सुरेंद्र मड़करहा, मोती लाल कोरी सहित जिला प्रमुख अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ज्ञान सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिविर का लाभ उठाएं। सरकार परिवार की तरह काम कर रही है । जनता , जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी एक छत के नीचे बैठे , और जो शासन की जो योजना है उसका लाभ जनता तक पहुचाये, यही प्रमुख उद्देश्य है। देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता के हित मे योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इसका लाभ सभी जन उठाये।
मिथिलेश पयासी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का संकल्प है कि हर योजना का लाभ पात्र लोगो तक पहुँचे। सम्पूर्ण भारत मे प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही है। ग्राम पंचायत स्तर, नगर पालिका स्तर पर कार्यक्रम संचालित है। जन हित मे जो कार्य किये जा रहे हैं, योजनाओं का कितना लाभ मिला, पात्र व्यक्ति जो लाभ से वंचित रह गए है , उन्हें लाभ दिया जाए, इस यात्रा की यही मंशा है। जब देश की महिला मजबूत होगी, युवा मजबूत होगा, किसान मजबूत होगा तब इस यात्रा का संकल्प पूरा होगा। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन योजना प्रारंभ की। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक कि निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है । जल को सहेजना भी हमारा कर्तव्य है, इसलिए आवश्यक है कि नलो में टोटी लगाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज तिवारी ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए योजनाए प्रारंभ की गई है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, बालिकाओ के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, वृद्धवस्था पेंशन योजना, जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल सहित अन्य योजनाए संचालित है। जो व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए है, वे स्टॉल के माध्यम से लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते है। योजनाओ का लाभ पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़े इस हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर आयोजित किये जा रहे है, ताकि लोगो का काम बिना किसी परेशानी के हो सके।
श्रम विभाग ने सम्बल योजना, भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजो की निःशुल्क जांचे, पशु विभाग द्वारा पशुओं के इलाज के लिए संचालित चलित पशु वाहन, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मत्स्य विभाग द्वारा मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मछुआ समृद्धि योजना, निस्तारी तालाब, शासकीय तालाब में 10 वर्ष तक मछली पालन हेतु लीज पर लिये जाने, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की दी जाने वाली पेंशन योजना की जानकारी दी गई।
तहसीलदार ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। योजनाओ का पाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन करें, ताकि योजनाओं का लाभ दिया जा सके। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए संचालित है। गांव गांव नगरीय क्षेत्रों में भी यह यात्रा संचालित की जा रही है , योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को मिले इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ