जिले के सभी मिलर्स को मिलिंग हेतु सीएसएमएस पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु दिये गये निर्देश
उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले, सहायक आयुक्त, सहकारिता अभय सिंह, प्रभारी जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम एस.पी.गुप्ता, प्र.जिला प्रबंधक, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन अरविंद सिंह, सहकारिता निरीक्षक चन्द्रमणी द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रभा बडकरे सहित राईस मिल एसेसियोसन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये उमरिया जिले हेतु कुल 41 धान उपार्जन केंद्र स्वीकृत किये गये है। जिसके विरूद्ध जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर कुल 37 धान उपार्जन केन्द्रो का निर्धारण किया गया है। धान उपार्जन का कार्य 1 दिसबंर से प्रारंम्भ होकर 19 जनवरी 2024 तक की अवधि में किया जाना है। जिले में 7 दिसंबर 2023 की स्थिति में 22 किसानों से 103.8 मी.टन धान का उपार्जन किया जा चुका है एवं उपार्जन का कार्य निरतंर जारी है।
कलेक्टर ने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में प्रतिदिन धान खरीदी की क्षमता अनुसार तौल कांटे एवं हम्मालों की व्यवस्था कराये जाने हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग जिला उमरिया को निर्देश दिये गये । जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर नियुक्त प्रबंधक/खरीदी प्रभारियों से समय पर बारदाना खाली कराये जाने हेतु सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग को समस्त धान उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक/खरीदी प्रभारी को निर्देशित करने हेतु कहा गया। उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु उपार्जन केन्द्रों से नजदीक की मिल एवं मिलिंग उपरांत सीएमआर चावल जमा करने हेतु नजदीकी गोदाम मैपिंग तत्काल किये जाने हेतु जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया को निर्देश दिये गये। जिले के सभी मिलर्स को मिलिंग हेतु सीएसएमएस पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु निर्देश दिये गये एवं पंजीयन उपरांत तत्काल अनुबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ