उमरिया. साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी ने जिले भर से आये आवेदको की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से राजस्व , विद्युत मण्डल, वनाधिकार अधिनियम तथा शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदनो का निराकरण कराया गया।
जनसुनवाई में ग्राम बरमानी से आई सोनिया बाई एवं कुसुम बाई ने रसोईयां का काम करने के पश्चात् मानदेय का भुगतान नही होने, ग्राम धौरखोह से आये लोगो ने पटवारी हल्का क्रमांक 4 बांका का नक्शा सुधार कराने, ग्राम बैगंवा से आये रामनिवास मिश्रा ने उनकी पुस्तैनी जमीन पर अन्य लोगो व्दारा जबरन कब्जा कर लेने, ग्राम ददरौडी से आई यशोदिया बाई ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने तथा ग्राम कुदरा से आये सोहन सिंह ने पुस्तैनी आवास मे आने जाने के लिये रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ