Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में आतंकी बाघिन को प्रबंधन ने रेस्क्यू कर पिंजरे में किया कैद,



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आतंक मचाने वाली बाघिन को प्रबंधन के टीम ने शुक्रवार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है बाघिन पतौर कोर परिक्षेत्र में बीते कई माह से सक्रिय थी,और मंगलवार बुधवार को यही बाघिन उमरिया में गांव के भीतर घुस गई थी जिसके बाद प्रबंधन ने हाथियों की मदद से बाघिन को गांव के बाहर भेजा था,जिसके बाद प्रबंधन लगातार हाथियों की मदद से बाघिन के रेस्क्यू कार्य में जुटा रहा।

तीन दिन में सफल हुआ अभियान

आतंकी बाघिन के रेस्क्यू कार्य में प्रबंधन की एक्सपर्ट टीम को 72 घंटे से भी ज्यादा का समय सफलता हासिल करने में लगा है बता दें इलाके में बाघिन की दहशत के कारण ग्राम बमेरा पतौर बकेली और उमरिया के लोगो का आवागमन बंद रहा है और प्रबंधन के ऊपर लगातार दवाब बढ़ रहा था।

वन्य जीवों का बढ़ा आतंक,दहशत में ग्रामीण।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवो में हिंसक वन्य जीवों की दहशत लगातार बढ़ रही है आए दिन बाघ भालू तेंदुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों पर हमला कर या घायल कर देते हैं या हमले में उनकी जान चली जाती है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ