Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत लोढा, धतूरा ,खलौंध, कोटरी में विकसित भारत संकलप यात्रा शिविरों का आयोजन

 



उमरिया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में शिविरों का आयोजन लगातार जारी है । 19 दिसंबर को करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लोढा, धतूरा तथा मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम खलौध, कोटरी में शिविरों का आयोजन किया गया तथा शासन की विभिन्न जन कल्यातणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

 मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खलौंध तथा कोटरी मे आयोजित शिविर में जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह तथा मौजीलाल चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन और विभिन्न विभागों के जिला, खण्ड एवं ग्राम स्तरीय शासकीय अमला उपस्थित रहा ।  

 जनपद अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तथा पात्र हितग्राहियों को मिले, उन्हें लाभ पाने के लिए भटकना नही पडे, इसी उददेश्य से हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी लोग आगें आएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं। 

 करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लोढा तथा धतूरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविरों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि शासकीय योजनाओं की आम जन को जानकारी देने तथा उन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करनें के उददेश्य से यह यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों से जन समस्याओं का निराकरण भी कराया जा सकता है। सभी लोग योजनाओं को जानें , समझें तथा उनका निराकरण कराएं। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत करकेली प्रेरणा सिंह ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ड्रोन का प्रदर्शन कर सिंचाई, कीटनाशक दवाओ का छिडकाव, उर्वरक के छिडकाव का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रियंका मून सिंह, जिला पंचायत सदस्य केषव वर्मा, जनपद सदस्य मनीषा यादव, बाल कृष्ण यादव, राजू प्रसाद , सरपंच लोढा रेखा कुषवाहा, सरपंच भरौला रानी प्रजापति व्दारा विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ