Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय रणविजय प्रताप सिह महाविद्यालय मे मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न

 पंचायतो के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध्द

उमरिया।  पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध्द का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार सरपंच, पंच पद के निर्वाचन के लिए 4 जनवरी को सामग्री का वितरण जनपद स्तर से किया जाएगा तथा मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद 5 जनवरी को होगी एवं सरपंच पद की मतगणना 9 जनवरी को होगी । 

 जिला मुख्यालय के शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में मतदान दलो का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि नियमों का अध्ययन करके निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए बिना तनाव के अपने कार्याे को अंजाम दें। व्यवस्थित तरीके से निर्विघ्न एवं निष्पक्ष चुनाव कराने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र पर पांच सदस्यीय दल कार्य करेगा। इसलिए आवश्यक है कि सभी एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर ले एवं सभी एक दूसरे से संपर्क में रहे। मतदान कर्मी मास्टर ट्रेनर व्दारा बताई जा रही बातों का अक्षरशः पालन करें । 

 प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, सुषील मिश्रा ने सामग्री प्राप्ति वितरण स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही, सामग्री प्राप्ति व मिलान, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान केंद्र की आंतरिक व्य्वस्था, मतदान दिवस के दिन की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस की तैयारी, मत पेटी तैयार करने, मतदान प्रारंभ की स्थिति में होने वाली कार्यवाही, निर्वाचक की पहचान सत्यापन की प्रक्रिया, मतदाताओ के रजिस्टर में मतदाता की मतदाता नामावली संख्या का अभिलेख मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान, मतदान के दौरान की विशिष्ट स्थितियां, मतदाता की पहचान के संबंध में आपत्ति अभ्याक्षेपित मत, निविदत्त प्रपत्र, मतदान की समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे मे विस्तािर पूर्वक जानकारी दी । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ