Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध मदिरा के सात न्यायालयीन प्रकरण जप्त

 


उमरिया  -  सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में जिला उमरिया में  अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। कार्यवाही दौरान वृत्त उमरिया में मीना बैगा, महरोई के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया गया। दुर्गा वर्मन, बिजरी  के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। संजू, खैरा के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। कौशल्या बाई, खैरा के कब्जे से 4 डिब्बों में 60 किलों महुआ लाहन जब्त किया। ज्वालामुखी महरोइ घाट के नज़दीक से 12 मटकों में 240 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।

 इसी तरह वृत मानपुर मे मुन्नी जयसवाल, बचहा के कब्जे से 150 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। कल्लू जयसवाल, बचहा के कब्जे से 210 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। जिले की कुल कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध  म.प्र. आबकरी अधिनियम 1915  की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर  कुल 705 किलो महुआ लाहन व 06 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 07 न्यायालीन प्रकरण पंजीबद्ध किया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 71,400 हैं । कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी, पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति, विद्या सिंह, रीतिका साहू व इंद्रभान सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ