हर काम करने की क्षमता दिव्यांगजनो में विद्यमान है - कलेक्टर
उमरिया । हर काम को करने की क्षमता दिव्यांगजनो में विद्यमान है। दिव्यांग जन अपने आप को उपेक्षित नही समझे। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न कार्य्रकमों मे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जो प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। दिव्यांेग जनों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त आशय के उदगार कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने जिला मुख्याालय के सामुदायिक भवन उमरिया में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग व्दारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि ईश्वर ने जिसे दिव्यांग बनाया है , उनमें कोई न कोई प्रतिभा भी ईश्वर ने विद्यमान की है। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांग जनों ने हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। दिव्यांग जनों के अंदर जो प्रतिभाएं विद्यमान है, उसे मंच के माध्यम से बाहर निकाले और ग्राम, जिला, प्रदेश एवं देश में अपना नाम रोशन करें ।
कार्यक्रम को जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सुमिता दत्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग जनों के अंदर नई उर्जा का संचार करना है एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है । कार्यक्रम के पूर्व में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता व्दारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें श्रवण बधित , अल्प बाधित , अस्थित बाधित बालक, बालिका की 50,100,250,400 मीटर की दौड़, पेटिंग, रंगोली, कुर्सी दौड़, एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सहित अन्यि अतिथियों के व्दारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही बच्चो व्दारा बनाई गई पेटिंग्स का अवलोकन भी किया गया ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, डीडीआरसी के कर्मचारी, प्रोग्रामर प्रमोद पाण्डेय, समग्र अधिकारी कंचन तिवारी सहित बच्चे उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ