उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बार बाघ की मौत हुई है टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की सात साल की संभावित उम्र के बाघ का शव मंगलवार की सुबह पार्क के गस्ती दल ने देखा है जिसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के मौत के कारणों की पड़ताल शुरू की गई है,बाघ की मौत किला रोड RF 317 शेष शैया बीट में हुई है बाघ के शरीर में गहरे घाव के निशान हैं पार्क प्रबंधन ने प्रेस नोट में दावा किया है की जहां बाघ का शव मिला है वहां अन्य बाघ के बाघ के पग मार्क मिले हैं इसीलिए बाघों की आपसी लड़ाई के कारण इस बाघ की मौत का अंदेशा है।
नही जारी किया फोटो वीडियो
पहली बार देखने को मिला है जब पार्क प्रबंधन ने बाघ की मौत और उसके पीएम के उपरांत मौत के कारणों से जुडी जांच को लेकर कोई फोटो वीडियो जारी नही किया है अब इसके पीछे के क्या कारण है ये पार्क के वरिष्ठ अधिकारी जाने लेकिन फोटो वीडियो न जारी करना कई तरह के संदेह को उत्पन्न करता है जो वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए बड़ी बात है।
अब तक मर चुके 13 बाघ
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस साल में तेरह बाघों की मौत हो चुकी है जो पूरे एमपी के टाइगर रिजर्व में सर्वाधिक है पार्क प्रबंधन के दावे सही हो सकते हैं लेकिन प्रबंधन के दावों को लेकर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ