उमरिया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2 जनवरी को मानपुर जनपद पंचायत के कोड़ार, ददरौड़ी, पतौर, पटेहरा, करकेली जनपद पंचायत के धवईझर, सस्तरा, माली, बडागांव तथा पाली जनपद पंचायत के कुसमहाखुर्द में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मानपुर जनपद पंचायत में पटेहरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत का है । उन्होने कहा कि डीबीटी, बिजली, पानी , शौचालय जैसी सुविधाएं मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का जीवन स्तर उंचा उठा है । इन योजनाओं ने ग्रामीण व्यक्तियो में सम्मान और सुरक्षा के भाव से भर दिया है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीश विश्व्कर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडते हुए हितलाभ प्रदान करना है । यह यात्रा 26 जनवरी तक अनवरत अलग अलग स्थानों मे आयोजित की जाएगी । जिसका मुख्य उददेश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पहली पंक्ति पर लाना है।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, नागेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल, लवकुश पटेल, सरपंच अजय सिंह, ठाकुर राम , टेमन लाल साहू, पंच मेट आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी ऊषा साहू, पटवारी रामप्रसाद रौतेल, स्वास्थ्य विभाग से ओपी शुक्ला, मनोरमा पटेल, रुपाली मिश्रा, जनपद से बिरेन्द्र सिंह,अमित कुमार बैगा, भूपेन्द्र गौतम, रामप्रकाश तिवारी के साथ बहुतायत में जनमानस उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, जन जातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्योग विभाग एवं स्टेट बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जिले की तीनों जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों मे आयोजित शिविर में 1152 ग्रामीण जन शामिल हुए । इस अवसर पर 140 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 115 व्यक्तियो की टीबी जांच, 115 व्यक्तियों की सिकल सेल की जांच की गई । शिविर मे दो स्व सहायता समूह व्दारा अपनी गतिविधियों से संबंधित स्टाल गये थे, जिसका अवलोकन भी ग्रामीणों ने किया । मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत 12 हितग्राहियों ने अपने आत्मनिर्भरता की कहानी सुनाई और लोगों को भी स्वरोजगार स्थापित करने प्रेरित किया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ