Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मानपुर की 4 ग्राम पंचायतों, करकेली की 4 ग्राम पंचायतो तथा पाली की दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम संपन्न

 

विभिन्न योजनाओं का हितलाभ पाकर हितग्राही हुए खुश

उमरिया  । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मानपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बरबसपुर, मझगवां, माला, गुरूवाही, करकेली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत निपनिया, देवगवांखुर्द, निगहरी, बड़खेरा-22 तथा पाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हथपुरा तथा मालाचुआ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया । गुरूवाही ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, सीईओ मानपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। 

   उमरिया जिले की तीनों विकासखण्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में 1252 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । इसी तरह टीबी के 264 रोगियों को फूड पैकेट का वितरण , सिकल सेल के 346 मरीजो को, स्वाईल कार्ड के 8 हितग्राहियों को, प्राकृतिक खेती के 10 हितग्राहियों को, लैण्ड रिकार्ड डिजिटाईजेशन के 10 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, जन जातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्योग विभाग एवं स्टेट बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।

(अंजनि राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ