उमरिया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मानपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नौगवां, नदावन, पोडिया, छपरौड़, करकेली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मसूरपानी, कोहका, देवरीमजरा, मजमानीकला तथा पाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नरवार तथा चंदनिया में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया ।
उमरिया जिले की तीनों विकासखण्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में 12056 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । शिविर में 779 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 502 मरीजों की टीबी संबंधित जांच, 455 मरीजों की सिकल सेल की जांच की गई । इसी तरह 8 स्व सहायता समूहों की महिलाओं व्दारा अपनी उत्पाद से संबंधित स्टाल शिविर मे लगाए गए थे। हर घर जल की एक जीपीएस रिपोर्ट शिविर के दौरान दिया गया। मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत 33 हितग्राहियों ने अपने स्वरोजगार की जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, जन जातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्योग विभाग एवं स्टेट बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ