Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्रायवर महासंघ व्दारा घोषित हड़ताल का आम जन जीवन पर प्रभाव नही पड़े , जिला प्रशासन सतर्क - कलेक्टर

 

उमरिया  । ड्रायवर महासंघ व्दारा घोषित हड़ताल का आम जन जीवन पर प्रभाव नही पड़े, उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकताओं की निर्वाध आपूर्ति बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा जिले के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, सब्जी विक्रेताओं, किराना विक्रेताओं, टैक्सी  चालक संघ , डीजल एवं पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग की अपेक्षा है । कलेक्टर ने यह बात गत दिवस ड्रायवर महासंघ व्दारा घोषित हडताल को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल, कैट के अध्यक्ष कीर्ति सोनी, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष योगेश खण्डेलवाल, सप्पू भाईजान, सब्जी विक्रेता संघ, टैक्सी चालक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

    कलेक्टर ने कहा कि हड़ताल के दौरान आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनीं रहें, इसके लिए लगातार राज्य शासन तथा जिन स्थानों से डीजल, पेट्रोल परिवहन किया जाता है, के प्रबंधन से संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान संयम रखें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सीधे मोबाइल पर सूचना दी जा सकती है। आपने व्यापारियों से अपील की है कि वे हड़ताल के दौरान वस्तुओ की कीमते बढ़ाकर या कमीं बताकर अनुचित लाभ लेने का प्रयास नही करें, अन्यथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी । 

    पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि असामान्य स्थिति में आम आदमी को असुविधा नही हो, उनकी जरूरतों की सामग्री की आपूर्ति बनीं रहें इसके प्रयास का दायित्व हम सबका है । आपनें कहा कि हड़ताल के दौरान सभी लोग धैर्य का परिचय दें। किसी से भी असम्मानजनक तरीके से बात नही करें। सामग्री आपूर्ति की कमीं होने या हडताल करने वाले लोगों या अन्य कारणों से भीड जमा होने पर संबंधित पुलिस थानों अथवा सीधे पुलिस अधीक्षक को मोबाइल नंबर 8989095741 पर सूचित कर सकते है ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ