Ticker

6/recent/ticker-posts

कोदो कुटकी के फायदे गिनाने युवा किसान कर रहा 4200 किमी का साइकिल से सफर।



पूरे देश में श्री अन्न (मोटे अनाज) के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने 4200 किमी साइकिल का सफर करने वाले युवा किसान नीरज प्रजापति पंहुचे उमरिया,कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों की परिचर्चा में हुए शामिल,किसानों को आजीविका में वृद्धि के लिए श्री अन्न की उपज बढ़ाने के सिखाए गुण।



उमरिया।पूरे देश में श्री अन्न(कोदो कुटकी सामा रागी मडुआ काकुन कंगनी)के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने और दैनिक आहार में शामिल कराने साइकिल मैन के नाम से विख्यात हरियाणा निवासी युवा किसान नीरज प्रजापति साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी के सफर पर निकले हैं नीरज बुधवार 03 जनवरी को उमरिया पहुंचें जहां कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के साथ अपने अनुभव साझा किया है,इस दौरान किसानों ने मोटे अनाज जिसे भारत सरकार ने श्री अन्न का नाम दिया है की खेती के दौरान आने वाली समस्याओं को बताया जिस पर नीरज ने उन्हें मोटे अनाज की उपज की टिप्स और उसकी मार्केटिंग के उपाय बताए।



खेती किसानी में बढ़ते रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य लगातार गिरावट हो रही है,जबकि मोटे अनाज के उत्पादन में रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता और यही वजह है की श्री अन्न का खान पान में उपयोग सेहत के लिए अच्छा माना जाता है,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य  ने भी किसान नीरज की पहल का स्वागत किया और जिले के किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन की सलाह दी है।

60 दिन में 4200 किमी की साइकिल सफारी।

युवा किसान नीरज प्रजापति ने 01 दिसंबर को कश्मीर के लाल चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत की है जो 31 जनवरी 2024 को 4200 किमी का सफर तय कर कन्याकुमारी में समाप्त होगी पूरे देश के किसानों को श्री अन्न के उत्पादन के लिए जागरूक करने में यह यात्रा महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ