शहडोल। जिले के वन परीक्षेत्र अमझोर से लगे गांव वनसुकली में पांच भालुओं का झुंड प्रवेश कर जाने से हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई,बताया गया है की बीते दो माह से गांव के ही समीप जंगल में एक मादा भालू ने चार शावको को जन्म दिया और भोजन की फिराक में गांव के आसपास घूम रही है ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी है बावजूद इसके विभाग ने गांव के समीप से हिंसक वन्य जीव को हटाने के कोई प्रबंध नहीं किए गुरुवार को भालू का दल गांव में घुस गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं हालांकि बाद में भालू गांव से बाहर जंगल की ओर चले गए हैं लेकिन भालुओं से ग्रामीणों को अभी भी डर बना हुआ है और जानकारी के बाद वन विभाग मौन साधे हुए है।
देखें वीडियो -
0 टिप्पणियाँ