Ticker

6/recent/ticker-posts

करौदिया गांव में घुसा बाघ,हाथी दल के सहारे जंगल में धकेलने में जुटा प्रबंधन।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे करौदिया गांव में बाघ आतंक,दो दिन से जमाया डेरा,बाघ की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण,हाथियों के सहारे बाघ को जंगल की ओर भगाने में जुटा पार्क प्रबंधन।

देखें वीडियो 



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र की सीमा से लगे ग्राम करौदिया के आसपास धान के खेतो में बाघ ने डेरा जमा रखा है बाघ दो दिनों से गांव की सीमावर्ती इलाके में चक्कर लगा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है,पार्क की टीम हाथी दल के भरोसे बाघ को जंगल की ओर धकेलने में जुटी है लेकिन सफल नहीं हो पा रहा है,ग्रामीणों में भय बना हुआ है,बता दें टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में बाघ भालू समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।


वन्य जीवों का बढ़ा आतंक,दहशत में ग्रामीण।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवो में हिंसक वन्य जीवों की दहशत लगातार बढ़ रही है आए दिन बाघ भालू तेंदुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों पर हमला कर या घायल कर देते हैं या हमले में उनकी जान चली जाती है। 

धान के पैरा में आराम फरमाता दिखा बाघ



टाइगर रिजर्व के करौदिया गांव में बाघ की और तस्वीर सामने आया है जिसमे बाघ धान के पुआल में आराम से सो रहा है,यह कहा जा सकता है बाघ कितनी आसानी से गांवो में घुसकर गांवो के जीवन में खलल डालने का काम कर रहे हैं।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ