Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत,साल भर में मारे गए 15 बाघ, प्रबंधन की लापरवाही उजागर।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत, पतौर कोर परिक्षेत्र में मिला बाघ शावक का क्षत विक्षत शव,20 से 25 दिन पूर्व मौत होने की आशंका,जांच में जुटा प्रबन्धन, फेज फोर की गणना के दौरान ट्रैप कैमरा लगाते समय उजागर हुई घटना।

उमरिया।टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में अब बाघ सुरक्षित नहीं है,बाघों की लगातार हो रही मौत से बाघ संरक्षण को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ताजा मामला बाघों की सघन आबादी वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहां बुधवार को एक बाघ का शव मिला है,बता दें टाइगर रिजर्व इस बाघ का शव नियमित गस्ती में नही मिला है बल्किवन्य जीवों की फेज फोर की गणना के दौरान ट्रैप कैमरा लगाते समय देखा गया है,बाघ का शव 20 से 25 दिन पुराना है,घटना की जानकारी के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारी मौके पर पन्हुचे हैं और घटना के कारणों की जांच की जा रही है,घटना पार्क के पतौर कोर परिक्षेत्र के आर एफ 421 के कुशहा नाला की है जहां बाघ का शव मिला है।

साल भर में 15 बाघों की मौत 

बांधवगढ़ में इस साल अब तक 15 बाघों की मौत हो चुकी है,बुधवार को मिले बाघ के शव को लेकर प्रबंधन का दावा है पहले मारे गए बाघ से इस बाघ का आपसी लड़ाई में दोनो बाघों बाघों की मौत हुई है लेकिन असलियत मृत बाघ के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ