Ticker

6/recent/ticker-posts

अमर शहीद स्टेडियम में चार हजार स्कूली छात्रों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार,योग से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कलेक्टर ने बताई टिप्स।



स्टेडियम ग्राउंड में हुआ आयोजन,उमरिया में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 4 हजार स्कूली छात्रों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सूर्यनमस्कार,गायत्री शक्तिपीठ,योग विज्ञान केंद्र,ब्रह्म कुमारी सहित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने लिया हिस्सा।



उमरिया में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया,इस मौके पर जिले से शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 4000 छात्रों ने योग एवं प्राणायाम अभ्यास में हिस्सा लिया आयोजन की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित शुभकामना संदेश के साथ किया गया जिसके बाद सभी ने पहले सूर्य नमस्कार और फिर प्राणायाम का योग अभ्यास किया,आयोजन में ब्रह्म कुमारी योग,योग विज्ञान केंद्र,गायत्री शक्ति पीठ सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया,




इस दौरान जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्कूली छात्रों को योग प्राणायाम से होने वाले लाभों की जानकारी बताई और योग से ध्यान केंद्रित कर शिक्षा में गुणवत्ता हासिल करने की सलाह दी,आयोजन में अपर कलेक्टर जीएस मरकाम ,सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी,खनिज अधिकारी फरहत जहां सिविल सर्जन डॉ केसी सोनी समेत कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ