उमारिया। कलेक्टर ने 1 जनवरी 2024 से ड्राईवर संघ की हड्ताल होने के कारण ऑयल कंपनी के डिपो से डीजल पेट्रोल का एवं आपूर्ति आवश्यकतानुसार नहीं होने के कारण जिले में पेट्रोल/डीजल की निरंतर आपूर्ति बनाये रखे जाने की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प के संचालक/डीलर्स को आदेशित किया हैं कि वे अपने प्रतिष्ठान से पेट्रोल वाहनों को टू व्हीलर में अधिकतम 1 लीटर एवं फोर व्हीलर वाहनों में 03 लीटर अधिकतम पेट्रोल का प्रदाय करेगे इसी प्रकार से डीजल वाहनों को लाईट व्हीकल वाहनों में अधिकतम 10 लीटर एवं हेव्ही व्हीकल वाहनों में 15 लीटर डीजल फयूल टैंक में ही प्रदाय विक्रय करेंगे ।
उन्होंने कहा कि निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में पेट्रोल/डीजल का प्रदाय नहीं करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी वाहन को एक दिन में 1 बार से अधिक पेट्रोल/डीजल का प्रदाय नहीं करेगे। कन्टेनर/जरीवेन्न/इमों, खुले में बॉटल, डिब्बा में पेट्रोल/डीलर का प्रदाय नहीं किया जाये। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित पेट्रोल/डीजल संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ