उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आने वाले आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने त्वरित निराकरण कराया। पशु चिकित्सा विभाग से आए जनार्दनाचार्य तिवारी ने बताया कि सेवा निवृत्त होने के पश्चात उनका पीपीओ जारी नही हो पाया है। कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी से इस संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि पीपीओ जारी हो चुका है, लेकिन पता सही नही होने के कारण उनके पास तक डाक के माध्यम से नही पहुंच पाया। जनसुनवाई में ही कलेक्टर ने तत्काल उन्हें पीपीओ प्रदान किया। इसी तरह आमाडोंगरी से आई कुंती बाई ने कोटेदार व्दारा राशन बंद कर देने, वार्ड नंबर 4 चंदिया से आई सवीना बी ने रास्ता खुलवाने, करकेली से आई नेहा सिंह रघुवंशी ने ईडब्यू ई एस कार्ड बनवाने, मजमानी से आए राम नरेश ने आरोग्य धन वर्षा की राशि लौटाने, उमरिया से आए राज कुमार गुप्ता ने सडक निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाने तथा धनवार से आए पूरनलाल नाई ने बैंक व्दारा धोखाधडी करने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टीस कलेक्टार मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार सतीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने सुनवाई की।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ