Ticker

6/recent/ticker-posts

करकेली एवं पाली में विकसित भारत संकल्पत यात्रा संपन्न

  



उमरिया ।   विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जुडवानी, नयागांव, करकेली , उजान एवं पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरदढार में कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। जिसमें हम सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। यह भाव सबके अंदर उत्पन्न होना चाहिए। और यह हम सभी की जिम्मेदारी भी हैं। सरकार ने सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है। सभी को शुद्ध पानी मिले, जिससे बीमारियों का प्रकोप ना हो। इसके लिए नल जल जैसी योजना सरकार ने बनाई। केन्द्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर राज्य का बराबर विकास किया है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में गैस के चूल्हे की व्यवस्था की । ऐसे हितग्राही जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, या किसी कारण आवेदन जमा नहीं कर पाए वे संकल्प यात्रा के माध्यम से आवेदन दे सकते है। तथा शासन की योजनाओं का लाभ ले। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरो में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे । इस दौरान कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशु पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, मत्स्य विभाग, जिला सहकारी केंद्रीय, बैंक, जन जातीय कार्य विभाग आदि विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी अधिकारी द्वारा कही गई । इस दौरान हितलाभों का वितरण भी किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित जनों को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया गया ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ