उमरिया जिले के नौरोजाबाद में इन दिनों एक कौआ बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। कौए के चर्चा में बने रहने का कारण यह है की बाकी कौवो की तरह यह काला न होकर सफेद रंग का है।
देखें वीडियो
उमरिया ।सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स जगत चतुर्वेदी का कहना है कि सफेद रंग का कौआ मिलना काफी कम होता है, कौवे का सफेद रंग जेनेटिक कारणों से होता है इसे हार्मोनल डिफिशिएंसी के कारण होता है जिसे रिसेशिव नोटेशन कहा जाता है।
जीन्स का चेंज होने से किसी भी एनिमल में या पक्षी में पिगमेंटेशन प्रकिया के दौरान जो पिगमेंट ज्यादा हाई होंगे वो उस कलर का हो जाएगा इसके कारण कौआ सफेद हो गया है।
वही वैज्ञानिक इसे एक अनुवांशिक दोष मानते है जिसे विज्ञान की भाषा में ल्यूसीज्म कहते हैं। ये वो कारण है जिससे कौवा सफेद हो जाता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ