हर युवा के लिए आदर्श है स्वामी विवेकानंद-कलेक्टर
युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के जीवन को उतारे युवा- दिलीप पांडे
उमरिया 28 जनवरी । शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला स्तरीय युवा संवाद संगोष्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विधायक बांधवगढ षिवनारायण सिंह , कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, दिलीप पांडे , मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उमरिया जिला समन वयक रविन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे ।
बांधवगढ़ बिधायक शिव नारायण सिंह ने कहा कि विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति अध्यात्म वाद को विश्व पटल पर स्थापित किया विवेकानंद का संपूर्ण जीवन उनके संघर्ष और उनके विचारधारा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है । विधायक शिव नारायण ने कहा कि जन अभियान परिषद के माध्यम से किसी एक गांव को गोद लेकर उस गांव को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर काम करेंगे।
कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और लक्ष्य का निर्धारण कर अधिक परिश्रम का लक्ष्य की प्राप्ति तक रुकना नहीं चाहिए उनका महत्वपूर्ण संदेश जो युवाओं प्रेरित करता है उठो जागो और तब तक निरंतर परिश्रम करते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।
दिलीप पांडे ने ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शाे को जीवन में अपनाकर अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर भारत को विश्वगुरू बनाने एवं भारत को समृद्ध एवं विकसित करने के लिए साथ ही नशे से स्वंय एवं समाज को मुक्त करने का आव्हान किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ