उमरिया 30 जनवरी। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बुध्देंश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, परवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर हरनीत सिंह कलसी, अम्बिकेष प्रताप ंिसंह ने जिला प्रमुख अधिकारियो की उपस्थिति में जनसुनवाई में आए जिले भर के आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निदान भी कराया ।
वार्ड नंबर 4 बरबई से आए जीवन बैगा ने जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम सेन्ट्रल बैंक व्दारा नही दिए जाने, वार्ड नंबर 13 चंदिया से आई उमा कुशवाहा ने समग्र में नाम जुडवाने, ग्राम आमोदर से आए बसंतलाल बैगा ने उनकी जमीन को गांव के अन्य व्यक्ति व्दारा जबरन कब्जा कर लेने, दास कुमार कुशवाहा वार्ड नंबर 3 पाली ने बैट्री चलित ट्रायसिकल दिलाने, लच्छू प्रजापति आमडोगरी तहसील नौरोजाबाद ने भूमि का पट्टा दिलाने, भोलई बाई ग्राम हरदुआ ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने तथा शालिक दास महरा ग्राम जुडवानी ने कपिलधारा योजना के तहत स्वीकृत कूप का भुगतान कराने संबंधी आवेदन किया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ