Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजीपी ने बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे ट्रैफिक टीआई का कराया चालान,भरवाया 300 रुपए का जुर्माना।

.ADGP issued challan to traffic TI who was riding scooter without helmet, paid a fine of Rs 300.

उमरिया में एडीजीपी ने कटवाया यातायात निरीक्षक का चालान,बिना हेलमेट के वाहन चलाते एडीजीपी ने पकड़ा यातयात टी आई को,जनता के साथ पुलिस से भी एडीजीपी ने की अपील यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाएं वाहन।


उमरिया।बड़ी खबर जिले  से है जहां शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने अपने ही विभाग के टीआई सीके तिवारी का चालान कटवा दिया है,बता दें एडीजीपी उमरिया दौरे पर थे जहां गांधी चौक और यातायात थाना के बीच नगर के यातयात निरीक्षण सीके तिवारी बिना हेलमेट के स्कुटी वाहन चलाते दिखाई दिए,एडीजीपी ने यातायात टी आई को रूकवाया और चालान काटने के निर्देश दिए 

ADGP issued challan to traffic TI who was riding scooter without helmet, paid a fine of Rs 300.


खास बात यह की निर्देश देने के बाद एडीजीपी वहां से गए नही बल्कि यातायात थाना पंहुच गए और यातयात निरीक्षक का अपने सामने ही तीन सौ रुपए का ऑनलाइन चालान कटवाया और रसीद दिलवाई,एडीजीपी ने आम जनता और पुलिस के अधिकारियों से यातयात नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ