रीवा की तर्ज पर विंध्य के सभी जिलों में कराए जायेंगे विकास के सभी निर्माण कार्य,डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का बड़ा बयान,सिंचाई सुविधा के विस्तार और अधोसरंचना निर्माण को दिया जाएगा मूर्त रूप,उमरिया में लोकसभा चुनाव संबंधी पार्टी की संभागीय बैठक में हिस्सा लेने बांधवगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम बताया विकसित विंध्य का रोड मैप।
उमरिया।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा जिले की तर्ज पर विंध्य के सभी जिलों में विकास की रफ्तार तेज करने का दावा किया है,उन्होंने कहा है रीवा,सतना और सिंगरौली में विकास के बड़े बड़े प्रोजेक्ट जिसमे रेल,हवाई अड्डा और सड़क मार्ग और सिंचाई परियोजना के विस्तार शामिल है के बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर मूर्त रूप ले रहे हैं,साथ ही अनूपपुर उमरिया और शहडोल जिले में भी अधोसरंचना के विकास कार्य कराया जाकर उन्हें विकसित किया जाएगा,राज्य सरकार विंध्य के पिछड़े जिलों में शीघ्र उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार से जोड़ेगी बता दें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला लोक सभा चुनाव की तैयारी संबंधी पार्टी की संभागीय पदाधिकारियों बैठक में हिस्सा लेने उमरिया के बांधवगढ़ पंहुचे थे,जहां उन्होंने ईको सेंटर में आयोजित बैठक में तीनो जिलों के भाजपा विधायक पार्टी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं बैठक में अनूपपुर उमरिया शहडोल के पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं विधायक शामिल हुए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ