उमरिया-राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिले भर में शहीद दिवस मनाया गया। इसी क्रम में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली परिसर में महात्मा गांधी गार्डन परिसर में स्थापित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा में साफ सफाई कर माला अर्पण महात्मा गांधी जी को नमन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. गंगाधर ढोखे ने अपने संबोधन में कहा कि जिलेभर के नागरिक गांधीजी के विचार धाराओं को अपनाकर अपना जीवन सफल बनाए। वहीं आने वाली पीढ़ियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।
वरिष्ठ प्रोफेसर हरलाल अहिरवार कहा कि गांधी जी ने देश को सत्य और अहिंसा का जो पाठ पढ़ाया वह आज भी देश के लोगों के लिए कारगार सिद्ध हो रहा है।
शिक्षक डॉ जीपीएस चौहान व डॉ मंसूर अली कहा कि आजादी की लड़ाई के लिए गांधी जी सहित देश के हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्रताड़नाएं झेलीं, लेकिन उन्होंने आजादी का अपना संकल्प नहीं छोड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ शाहिद सिद्दीकी ने ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए सभी देशवासियों ने भेद-भाव, ऊॅच-नीच, जाति-धर्म भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और देश को आजाद कराया।
युवा हिमांशु तिवारी ने कहा कि गांधी जी के इस बलिदान की याद में हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनके उन आदर्शों को भी याद करने का दिन है जिसकी बदौलत उन्होंने बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत से बाहर खदेड़ दिया था। उनके विचार ही उनकी आक्रमण और ढाल दोनों थे। एक पंक्ति के जरिए उनके इस शौर्य का गुणगान भी किया गया है, कि 'दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।'
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन की कहानी, सत्य, अहिंसा और प्रेम के संदेश ने देश ही नहीं विदेश के लोगों को भी बहुत प्रेरित किया। शहीद दिवस हमें महात्मा गांधी के विचारों की भी याद दिलाता है। उनके विचार आज भी राष्ट्रीय एकता को दर्शाते हैं।इस दौरान महाविद्यालय शिक्षक डॉ जेपीएस चौहान, डॉ मंसूर अली,त्रिभुवन गिरी,अनुभव श्रीवास्तव, एनएसएस वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,प्रदीप राय,सौरव पाण्डेय, महाविद्यालय छात्र आनंद सिंह सैयाम, शिवानी यादव, अंजली,मोनिका,सुरभि,राजेश, कारण बैगा व सभी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ