उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप लगे बल्हौंड़ ग्राम के समीप बुधवार की शाम तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए हैं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पार्क प्रबंधन को दी है जिसके बाद मानपुर बफर के परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने मौका का निरीक्षण किया है बता दें बल्हौंड़ ग्राम एवं सोन नदी के बीच राजस्व जंगल में तेंदुए शावक देखे गए थे,परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया है की दोनो शावक सुरक्षित है और उसकी मां के भी आसपास होने की संभावना है,दोनो शावको की दूर से निगरानी की जा रही है।
शावको को मा का इंतजार
बल्हौंड़ ग्राम के समीप मिले शावको की उम्र का अनुमान छह माह के आसपास लगाया जा रहा है,मामला संज्ञान में आने के बाद अभी तक तेंदुआ शावको की मां का पता नही चला है,पार्क के अधिकारी हर संभव प्रयास कर शावको को संरक्षित और सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ