Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र को मिल रहा है योजनाओं का लाभ - जिला पंचायत अध्यक्ष

 

हितग्राहियों को वितरित किए योजनाओं के हितलाभ

उमरिया -  मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लखनौटी, कुसमहा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर व्यक्त किए। ग्राम धमोखर, परासी ध में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गाे के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोशनी सिंह ने कहा कि दूर-दराज के नागरिकों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इस यात्रा में प्रचार माध्यमों से शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज पात्र और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंच रही है। योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने लाने का कार्य किया जा रहा है । नागरिक इन्हें समझें और पात्रतानुसार लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। सभी आगे बढ़ेंगे, तभी आर्थिक विकास होगा। 

अनुविभागीय अधिकारी मानपुर कमलेश पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। महिलाएं योजना का लाभ लेकर ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रहीं हैं बल्कि परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए । 

 इसी तरह करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उरदानी, पठारी, तामान्नारा, उंचेहरा तथा पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खोलखम्हरा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य, उद्योग, षिक्षा, जल जीवन मिषन, राजस्व विभाग, स्टेट बैंक आफ इंडिया व्दार बीमा योजनाओं से संबंधित स्टाल सहित अन्य विभागों व्दारा हितग्राही मूलक योजनाओं के स्टााल लगाए गए थे। 

 जिले की तीनो में विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में 12 हजार से अधिक ग्रामीण जन शामिल हुए। शिविर में 710 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 213 रोगियों की टीबी की जांच की गई । 398 मरीजों की सिकल सेल की जांच की गई । 8 स्वा सहायता समूह की महिलाओं व्दारा अपनी उत्पाद से संबंधित स्टाल लगाए गए । 24 हितग्राहियों व्दारा मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से अपने स्वरोजगार की जानकारी दी गई। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ