Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर , सीईओ जिला पंचायत तथा अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई

 


उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम एवं एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह ने जिला अधिकारियों के साथ जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण भी कराया। 

  जिला मुख्यालय उमरिया के वार्ड नंबर 19 की पार्षद पूजा सिंह ने शिक्षक व्दारा किए गए अतिक्रमण को हटाने, ग्राम महरोई से आए रूपा बर्मन ने रोजगार दिलाने, ग्राम पडवार से आए राम प्रकाश गौतम ने शासकीय उमावि पड़वार के प्राचार्य व्दारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करनें, ग्राम मुडगुडी से आए विश्वनाथ व्दिवेदी ने स्वयं के खर्च से लगवाएं गए ट्रांसफार्मर से गांव के कुछ लोगों व्दारा विद्युत चोरी करनें, ग्राम ताला से आई ललिता पांडे ने बाघ व्दारा गाय का शिकार करने पर वन विभाग से मुआवजा दिलाने तथा चंदिया से आए धनपत चौधरी ने जमीन का सीमांकन एवं नक्सा तरमीम कराने संबंधी आवेदन दिया । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ