Ticker

6/recent/ticker-posts

चरण पादुका देख भाव विह्वल हुए श्रद्धालु,उतारी आरती फिर मंगलगान और नृत्य कर किया पूजा अर्चना।



लंका से चलकर अयोध्या की ओर जा रही भगवान प्रभु श्री राम की चरण पादुका रथ पंहुची उमरिया,नगर में भारी उत्साह के साथ लोगों ने किया स्वागत,दीपा जलाकर नृत्य करते हुए महिलाओं ने चरण पादुका की की पूजा अर्चना,उमरिया जिले में राम वन गमन पथ से होकर गुजर रही यात्रा।


उमरिया।राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसकी तैयारिया जोरों पर की जा रही हैं,इसी कड़ी में भगवान राम अयोध्या से होते हुए श्री लंका तक जिन रास्तों से होकर भगवान गुजरे थे उन्हीं रास्तों से वापस भगवान राम की चरण पादुका श्री लंका से अयोध्या लाई जा रही है बता दे उमरिया में भगवान राम मार्केंड्या आश्रम,बांधवगढ़ किला,और दशरथ घाट से होकर लंका की ओर गए थे उसी रास्ते होकर अब मंगलवार को उमरिया में चरण पादुका लाई गई है जो आगे अयोध्या तक जाएगी और वहां बन रहे भगवान राम के मंदिर में प्रतिस्थापित होगी,यात्रा के उमरिया में संयोजक दीपक छतवानी ने बताया है की भगवान राम की चरण पादुका रथ मंगलवार की रात पंहुची जहां शोभा यात्रा में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया महिलाओं ने अपने घरों के सामने दीपक जलाकर चरणपदुका रथ का स्वागत किया और नृत्य करते हुए भगवान राम की पादुका की आरती उतारी और पूजा पाठ किया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ