सामाजिक संस्था युवा टीम व्दारा कलेक्टर का किया गया सार्वजनिक सम्मान
उमरिया। जिले मे विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवधान रहित संपन्न कराने तथा बेहतर कानून व्यवस्था के लिए एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर व्दारा प्रदत्त प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुध्देष कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, तथा सीईओ जिला ंपचायत इला तिवारी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महेंद्र सिंह तोमर व्दारा सौंपा गया। इसी तरह सामाजिक संस्था युवा टीम व्दारा कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक बीटीआर पीके वर्मा, विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महेंद्र सिंह तोमर, अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, एसडीएम बांधवगढ टी आर नाग, कलेक्टर के सुपुत्र आषय एवं अनुनय वैद्य नीरज चंदानी, राकेष शर्मा, धनुषधारी सिंह, सहित जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, षिक्षक विद्यार्थी, व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ