उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर से लगे ग्राम गंजारहा में प्रकृति प्रेरणा फाउंडेशन बीते दो सालों से जैव विविधता और पेड़ों की विलुप्त प्रजाति के सरंक्षण के कार्य में जुटा हुआ है,संस्थान के स्थानीय संचालक श्रीनिवास की पहल पर शुक्रवार को जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने ग्राम में 10 सोलर लैंप का उद्घाटन किया जो गांव में बिजली न होने के दौरान ग्रामीणों के काम आएगा,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मिशन उजाला अभियान में जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संयुक्त संचालक पीके वर्मा, आईएफएस विवेक सिंह,एसडीओ एफएस निनामा सहित परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल शामिल हुए हैं,आयोजन को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा की जैव विविधता को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है,कलेक्टर ने कहा की कोई आदमी बाहर से आकर यहां हमारे बीच पर्यावरण को बचाने का काम कर रहा है तो हमारा दायित्व है की इस कार्य में हम उनका सहयोग करें,आयोजन को जिला पंचायत सीईओ उपसंचालक बीटीआर ग्राम पंचायत की सरपंच सहित फाउंडेशन के संचालक श्रीनिवास ने संबोधित किया,इस दौरान स्कूली छात्र एवं गांव के लोग शामिल रहे।
कलेक्टर ने स्कूली छात्रों से किया संवाद
प्रकृति प्रेरणा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मिशन उजाला आयोजन में जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने मौजूद स्कूली छात्रों से संवाद कर उन्हें वन्य जीवों के सरंक्षण के महत्व को बताया साथ ही छात्रों को पढ़ाई में शत प्रतिशत दक्षता हासिल करने को प्रेरित किया स्कूली छात्रों को कलेक्टर ने पढ़ाई के अलावा चित्रकला,गीत संगीत और नृत्य में भी कैरियर बनाने किस सलाह दी है
बिगड़े वनों के सुधार सहित ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटा फाउंडेशन
प्रकृति प्रेरणा फाउंडेशन के संचालक श्रीनिवास ने बताया की वे बीते दो सालों से ग्राम गंजरहा में काम कर रहे हैं श्रीनिवास ने बताया की उनके द्वारा 20 एकड़ के जंगल में लगी जंगल की दुश्मन कही जाने वाली लेंटाना को जड़ से उखाड़कर प्राकृतिक जंगल स्थापित करने का काम किया है फाउंडेशन ग्रामीणों को लेंटाना उन्मूलन के साथ साथ जंगलों से विलुप्त हो रही पेड़ों की प्रजातियों के सरंक्षण और जैविक खेती को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ