Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है - विधायक शिव नारायण सिंह

उमरिया 3 जनवरी - विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पठारी में विधायक बांधवगढ षिव नारायण ंिसह के मुख्य आतिथ्य मे ंकार्यक्रम का आयोजन किया गया।  ग्राम पठारी मे आयोजित यात्रा को संबोधित करते हुये विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।योजनाओ का लाभ लेकर जीवन मे क्रांति लाई जा सकती है।

उन्होने कहा कि सरकार ने कृषि के क्षेत्र में किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र प्रदाय कर खेती किसानी को लाभ का धंधा बना दिया है। जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है ताकि महिलाओं को धुंआ से बचाया जा सके । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जीवन मे खुशहाली लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे भी आगे आये और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ