Ticker

6/recent/ticker-posts

निलंबित डीपीसी सुमिता दत्ता ने कार्यालय में लगाया लॉक,भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाने का प्रयास,कामकाज प्रभावित।



उमरिया।राज्य शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता को लापरवाही के चलते संभागीय कमिश्नर ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद डीपीसी का प्रभार सुशील मिश्रा का सौंपा गया है,निलंबित डीपीसी सुमिता दत्ता ने नए डीपीसी अपने कार्यालय का प्रभार देने के बजाय कार्यालय में ताला जड़ दिया,निलंबित डीपीसी ने हठधर्मिता अपनाते हुए कार्यालय की महत्वपूर्ण फाइलों को अपने चैंबर में लॉक करके रखा है,बुधवार को निलंबित डीपीसी कार्यालय पंहुची और कक्ष से कुछ फाइलों को निकालकर बाबू को सौंप दिया है लेकिन कई गंभीर प्रकरणों की फाइल को अभी भी अपने कब्जे में लिए हुए हैं।

भ्रष्टाचार की फाइल दबाने में जुटी निलंबित डीपीसी

जिला शिक्षा केंद्र की निलंबित डीपीसी कार्यालय में जिन फाइलों को छुपाए हुए हैं उनमें कई गहरे राज दफन है अगर वो फाइल बाहर आ गई तो डीपीसी समेत  भ्रष्टाचार में संलिप्त कई करीबी अधिकारियों को पोलपट्टी खुल जायेगी और सूत्र तो यहां तक बताते हैं की डीपीसी के बाद के एक और पद वाले सेवा से भी पृथक किए जा सकते हैं।

कलेक्टर का फरमान दरकिनार

उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने डीपीसी के निलंबन के बाद कार्यालय का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर हेड मास्टर सुशील मिश्रा को सौंपा है जबकि मूल पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास ही रहेगा,निलंबित डीपीसी सुमिता का कार्यव्यहार कलेक्टर के फरमान को ठेंगा दिखाने जैसा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ