उमरिया में निलंबित डीपीसी ने कार्यालय का प्रभार दिए बगैर चैंबर में जड़ा ताला,नए डीपीसी को प्रभार नही मिलने से कामकाज प्रभावित,मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देष।
उमरिया। जिले में छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी मामले में निलंबित डीपीसी सुमिता दत्ता ने अपने कार्यालय का प्रभार नए डीपीसी को देने बजाय चैंबर में ताला जड़ दिया है और काम से नदारत हैं,जिसके कारण जिला शिक्षा केंद्र की महत्वपूर्ण फाइल कमरे में कैद हैं और विभाग के रोजाना होने वाले काम प्रभावित हो रहे हैं आलम यह है की कर्मचारियों के वेतन भत्ते तक नही मिल पा रहे हैं,वहीं विद्यालयों में होने वाली दैनिक गतिविधि की प्रॉपर रिपोर्टिंग भी नही हो पा रही है,मामले की जानकारी के बाद जिले के कलेक्टर ने निलंबित डीपीसी के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देष दिए हैं।
दायित्व से नदारत हैं निलंबित डीपीसी
तत्कालीन डीपीसी सुमिता दत्ता को निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय तय किया गया था लेकिन सुमिता दत्ता जिला पंचायत में ज्वाइन करने की बजाय बतौर डीपीसी रहने के दौरान अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कार्यालय में ताला जड़कर नदारत हैं।
0 टिप्पणियाँ