सभी प्रकार की सुविधाएँ गरीब तक पहुंचाने की गारंटी है विकसित भारत संकल्प यात्रा - विधायक बांधवगढ़
उमरिया 17 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीब व्यक्ति के घर-घर तक शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओं को पहुंचाने की गारंटी है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनेको योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगो को पक्का आवास उपलब्ध कराया गया है । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से जीरो बैलेंस पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1250 रुपये सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे है, ताकि महिलाएं उन राशि उपयोग अपने घरेलू कार्याे में कर सके । महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है।उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के बरही मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना के लाभ से वंचित लोगो को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ प्रदान करना है। डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से लाभार्थियों से जुड़ी सफलता की कहानियाँ, वीडियो संदेश और लघु फिल्में दिखाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कृषि, उद्यानिकी, राजस्व शिक्षा ,स्व सहायता समूह, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग व्दारा स्टाल लगाए गए थे। शिविर में विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया गया। विधायक बांधवगढ व्दारा ग्रामीणों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ