उमरिया । विधानसभा निर्वाचन 2023 मे शत प्रतिशत मतदान करने वाले मानपुर विकासखण्ड के ग्राम धूपखड़ा में शासन की विभिन्न योजनाओं को सेचुरेशन स्थिति तक लाने हेतु कलेक्टर बुध्देंश कुमार वैद्य की पहल पर विभिन्न विभागों व्दारा प्रयास प्रारंभ कर दिए गए है । जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक व्दारा उद्यमिता विकास के साथ शिविर आयोजित कर जहां गांव के युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत तीन प्रकरण तैयार किए गए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण कर्मशाला निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग व्दारा शत प्रतिशत टीकाकरण तथा सिकल सेल की टेस्टिग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग व्दारा धूपखड़ा ग्राम के स्टाप डैम के मरम्मत का कार्य हाथ मे लिया गया है। इसी तरह ग्रामीण आजीविका परियोजना व्दारा गांव की समस्त महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोडने तथा स्व सहायता समूहों को विभिन्न स्व रोजगार मूलक गतिविधियों से जोडने का कार्य किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त बकरी पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन के शेडों का निर्माण भी कराया जाएगा । वन विभाग व्दारा धूपखड़ा ग्राम में वन धन केंद्र की स्थापना की जाएगी । गांव के विद्यार्थियों को अनुभूति शिविर में भ्रमण कराया जाएगा तथा महुआ संग्रहण हेतु नेट का वितरण एवं तेंदूपत्ता का संग्रहण भी कराया जाएगा। राजस्व विभाग व्दारा राजस्व शिविर लगाकर शत प्रतिशत फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, किसान सम्माान निधि योजना का लाभ तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करनें का कार्य किया जाएगा ।
कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि धूपखड़ा ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न विभागों व्दारा संचालित योजनाएं जो वहां क्रियान्वित हो सकती है अनिवार्य रूप से संचालित की जाए। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में शत प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन स्कूलों में कराया जाए। शिक्षा की गुणवत्ता के विशेष प्रयास किए जाएं, जिससे यहां के विद्यार्थियों का नवोदय एवं सैनिक स्कूल आदि में चयन हो सके। ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर उनके खेती बाड़ी एवं उद्यानिकी गतिविधियों के तौर तरीकों को आधुनिक बनाया जाएं हर किसान के पास उपलब्ध भूमि का मिटटी परीक्षण कार्ड तैयार किया जाए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ