मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में , कलेक्टर , अपर कलेक्टर , सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने बच्चो के साथ किया सुरूचि भोजन
उमरिया - गणतंत्र दिवस के अवसर प्रदेष शासन के निर्देषानुसार जिले भर की स्कूलों में सुरूचि भोजन स्कूली बच्चों को कराया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल घघराड मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य , सीईओ जिला ंपचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर षिवगोविंद ंिसह मरकाम, उप संचालक बीटीआर पीके वर्मा, विवेक सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेष पुरी, एसडीएम बांधवगढ टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ सुरूचि भोजन किया ।
शासकीय हाई स्कूल घघराड मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चे देष का भविष्य है, इसलिए आवष्यक है कि बच्चे मन लगाकर पूरी तन्मयता के साथ अध्ययन करें और जहां भी परेषानी आती है, अपने गुरूजनों से संपर्क कर उस समस्यां का समाधान करें । उन्होने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लाकर ग्राम, जिला एवं प्रदेष का नाम रोषन करें । आपने बताया कि मानपुर विकासखण्ड के ग्राम धूपखडा के ग्रामीणों ने विधानसभा 2023 निर्वाचन में शत प्रतिषत मतदान कर जिले को गौरान्वित किया है। इसी तरह ग्राम घघराड के बच्चे भी मन लगाकर षिक्षा अर्जित करेंगे एवं षिक्षकों व्दारा बताई जा रही बातों का अक्षरषः पालन करेंगे तो निष्चित रूप से भी षिक्षा के क्षेत्र में भी शत प्रतिषत अंक प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्षनी भी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन कलेक्टर सहित अन्य अतिथियो के व्दारा किया गया। प्रदर्षनी में बरसात के समय पानी से बचने के लिए उपयोग की जाने वाली खोम्हरी, धूप से बचने के लिए उपयोग की जाने वाली धूप टोपी, पइला, कुरूवा, कुरई, मूसर, दही मटका आदि वस्तुएं शामिल रही। प्रदर्षनी की अतिथियों के व्दारा सराहना की गई।
0 टिप्पणियाँ