Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत पर्व में संस्कृति की भीनी खुशबू तथा आजादी के तरानो से मंत्रमुग्ध हुए सुधीर श्रोता

 

भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को संरक्षण प्रदान करता है भारत पर्व - कलेक्टर



उमरिया . गणतंत्र दिवस की संध्या बेला में सामुदायिक भवन उमरिया में प्रदेश के संस्कृति विभाग, स्वराज संथान, जन सम्पर्क संचालनालय एवं जिला प्रशासन व्दारा आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति तथा पारंपरिक गीतों की भीनी खुशबू से उपस्थित सुधीय श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम का  शुभारंभ कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इसके बाद जबलपुर से शरबरी बेगम तथा डिण्डोरी से आये गंगाराम धुर्वे के दल का माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर पर सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा अपर कलेक्टर शिव गोविंद मर काम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का आगाज शरबरी बेगम के दल ने बुंदेली राई गीत तथा बधाई गीतों से समा बांध दिया तो डिण्डोरी के दल ने शैला, कर्मा आदि जनजातीय शैलियों से धूम मचाई, उमरिया की शान जीशान ने देशभक्ति तरानों ने मनमोह लिया। इस अवसर पर संयुक्त प्रेश परिषद् जिला उमरिया व्दारा कलेक्टर, अपर कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ