उमरिया 16 जनवरी । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम एवं एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जिले भर से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण भी कराया।
जनसुनवाई में दयाशंकर शुक्ला ने मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र वितरण कंपनी व्दारा बिना किसी सूचना एवं कारण के सेवा से पृथक किए जाने, ग्राम डिगिया से आए जीवनलाल प्रजापति ने घर आने जाने का रास्ता दिलाने, ग्राम हिरौली से आए सूर्य प्रकाश शुक्ला ने वन विभाग व्दारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम चंदवार से आई फूल बाई ने वृध्दावस्था पेंशन का लाभ दिलाने, ग्राम महुरा से आए दल्ली ने कालरी व्दारा अधिग्रहित भूमि के बदले कालरी में नौकरी दिलाने, ग्राम देवदण्डी से आई रानी बाई ने उज्जवला योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कर्री से आए लामू सिंह ने वन भूमि काबिज का वनाधिकार के तहत पट्टा दिलाने, नौगजा चंदिया से आए केशव साहू ने भूमि का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन किया।
0 टिप्पणियाँ