उमरिया के सुदूर अंचल के आदिवासी बाहुल्य गांव पंहुची विकसित भारत संकल्प यात्रा,आदिवासियों केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद,भारी ठंड और कोहरे के बीच भी यात्रा में शामिल होने देर रात तक आयोजन में शामिल रहे गांव के आदिवासी समुदाय के छात्र,महिलाएं और बुजुर्ग।
उमरिया जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल के गांव बिरहुलियां में शुक्रवार की देर शाम विकसित भारत संकल्प यात्रा पंहुची,इस यात्रा को लेकर आदिवासी समुदाय के बीच खासा उत्साह देखा गया,कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद आदिवासी समुदाय के सभी ग्रामीणों ने इस यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया आयोजन में गांव के छात्र महिलाएं और बुजुर्ग मौजूद रहे,इस दौरान प्रशासन ने स्टाल के माध्यम से केंद्र एवं राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और समस्याओं के आवेदन प्राप्त शीघ्र निराकरण का वादा किया,आयोजन में जिले के कलेक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए,आदिवासी समुदाय के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद दिया।वहीं आयोजन में शामिल जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनता की समस्याओं को उनके स्थल पर पंहुचकर उनसे संवाद करके समाधान का माध्यम बताया है आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ