Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 


उमरिया 8 जनवरी ।  समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे जिले के ऐसे ग्राम जहां विशेष पिछडी जन जाति वर्ग के लोग निवास करते है , को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अपने लक्ष्य तय करें तथा घर घर सर्वे कर योजनाओं का लाभ 15 जनवरी के पूर्व पहुंचाना सुनिष्चित करें । इसके लिए घर घर सर्वे अभियान तथा षिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित बैगा परिवारों को लाभ दिलाया जाना है। आपने कहा कि सभी परिवारों के जाति प्रमाण पत्र , आधार कार्ड बनाने, बैंकों के माध्यम से जन धन बैंक खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाने, आयुष्मान कार्ड बनानें, पात्रता पर्ची बनानें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने , वन धन केंन्द्रों की स्थापना , आहार अनुदान योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृध्दि योजना, प्रधानमंत्री विष्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिया जाना है । इसके साथ ही क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा सिकल सेल कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करानेे के निर्देश दिए । आपने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है । कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया जाए तथा दैनिक प्रगति की रिपोर्ट गूगल सीट के माध्यम से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को अनिवार्य रूप से दी जाए । 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ